छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

आर्मी मेला 2024: एसटेलआर 10 एमएम लॉन्चर दुश्मन के जहाज को पल भर में कर देता है तबाह - Know Your Army fest 2024 - KNOW YOUR ARMY FEST 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 3:01 PM IST

रायपुर: साइंस कॉलेज रायपुर में सेना की दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की गई है. प्रदर्शनी के दूसरे दिन सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा देखने पहुंचे. टैंक से लेकर रॉकेट लॉन्चर तक की सीरीज इस प्रदर्शनी में रखी गई है. ईटीवी भारत की टीम ने भी प्रदर्शनी में शामिल हथियारों को करीब से देखा और उसकी मारक झमता को भी जाना. प्रदर्शनी में जो सबसे आकर्षण का केंद्र रहा वो ट्रेला 10 एमएम रॉकेट लॉन्चर. इस रॉकेट लॉन्चर की खासियत है कि ये जमीन से हवा में वार कर सकता है. जरुरत के मुताबिक ये पानी की सतह से भी निशाना साधने में सक्षम है. 

सरफेस टू एयर रॉकेट लॉन्चर एसटेलआर 10 एमएम: एसटेलआर 10 एमएम की खासियत है कि ये पांच किलोमीटर की दूरी से अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना साध सकता है. दुश्मन जब हमपर हवाई हमला करेगा तब ये एसटेलआर 10 एमएम रॉकेट लॉन्चर फाइटर जहाज को मार गिराने में भी सक्षम है. अपने लक्ष्य को भेदने में ये पूरी तरह से अचूक है. सेना के बेड़े में इसको शामिल किए जाने के बाद भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई है. 

भारतीय सेना का दम, एक फायर में दुश्मन होगा बेदम - Know Your Army Mela 2024
छत्तीसगढ़ में सैन्य प्रदर्शनी, टैंक मशीनगन और फाइटर प्लेन देखने का मौका - Know Your Army Mela
सैन्य प्रदर्शनी देखने पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, भारतीय सेना के हथियारों की ली जानकारी - CM arrived at military exhibition
टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur
Last Updated : Oct 5, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details