लोकसभा चुनाव 2024ः जानिए बोकारो के व्यवसायी अपने सांसद के बारे में क्या सोचते हैं - लोकसभा चुनाव 2024
Published : Feb 21, 2024, 1:32 PM IST
|Updated : Feb 21, 2024, 2:23 PM IST
बोकारोः लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. पिछले तीन बार से धनबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बोकारो के दो विधानसभा क्षेत्र बोकारो और चंदनकियारी शामिल हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में कोयला की राजधानी धनबाद के अलावा बोकारो इस्पात नगरी भी शामिल है. ईटीवी भारत ने बोकारो का कितना विकास हुआ है और संसद सदस्य के संबध में व्यवसायियों की से बातचीत की. व्यवसायियों से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई कि हर बार की तरह इस बार भी चुनाव में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार ही मुद्दा है. बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. वर्षों से चास ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की मांग उठ रही है. ट्रांसपोर्ट नगर नहीं रहने से भारी वाहनों का पड़ाव नेशनल हाईवे के किनारे बन जाता है और आए दिन दुर्घटनाएं और जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. व्यवसायियों ने सांसद के विकास कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया. उनका मानना है कि सासंद ने क्षेत्र का विकास उस कदर नहीं किया, जितना होना चाहिए. व्यवसायियों का मानना है कि बिजली के बिना व्यवसाय का समुचित विकास नहीं हो सकता है. चास में बिजली की व्यवस्था काफी खराब है. वहीं कुछ लोगों ने केंद्र के राष्ट्रीय नीति की सराहना भी की.