मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से सजे खजराना गणेश, तिल चतुर्थी पर लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग - इंदौर खजराना गणेश मंदिर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:04 PM IST

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में सोमवार से तिल चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान भगवान श्री गणेश को 2 करोड़ रुपए के स्वर्ण आभूषण पहनाए गए. वहीं भगवान गणेश को भक्तों की ओर से सवा लाख लड्डुओं का भोग भी लगाया गया. जिन्हें मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों को प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाएगा. खजराना गणेश मंदिर पुजारी पंडित अशोक भट्ट महाराज ने बताया जनवरी माह में तिल चतुर्थी के दौरान तीन दिवसीय मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इस बार भी 29 से 31 जनवरी तक 3 दिनों तक मेले का भी आयोजन किया गया है. जहां तिल चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया और सभी भक्तों को तिल गुड़ के लड्डुओं का प्रसाद खुद कलेक्टर ने अपने हाथों से दिया. इस दौरान विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश सोने के मुकुट से भगवान गणेश को श्रृंगारित कर आकर्षक फूल बंगला भी मंदिर परिसर में बनाया गया. तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details