छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कवर्धा में चलती ट्रक में लगी आग, चालक ने वाहन से कूद कर बचाई जान - Kawardha Road Accident - KAWARDHA ROAD ACCIDENT

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 10:58 PM IST


कवर्धा : कबीरधाम जिले मे सूरज आग उगल रहा है. लोग गर्मी और धूप के चलते घरों से बहार निकल नहीं रहे हैं. दोपहर में पारा 45 डिग्री तापमान तक पहुंच गया है. ऐसे में क्या इंसान, क्या जानवर, अब मशीनों का भी बुरा होला चुका है. बुधवार को एक चलती ट्रक में आग लग गई. घटना के बाद चालक और परिचालक दोनों ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. लेकिन गेहूं से भरा जलकर खाक हो गया.  

राजाढार गांव के पास ट्रक जलकर खाक :  घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना अंतर्गत राजाढार गांव के पास रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 का है. जहां जबलपुर से दुर्ग गेहूं लेकर जा रही एक ट्रक में अचानक आग की लपटे निकलने लगी. आग देखकर चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोका और गाड़ी से दूर भागे. उन्होंने चिल्फी थाना को घटना की सूचना दी और फायरब्रिगेड को बुलाया. लेकिन दमकल की टीम मौके पर समय से नहीं पहुंची. इस वजह से ट्रक जलकर खाक हो गई.  

गर्मी को लेकर हाई अलर्ट घोषित : कबीरधाम जिला प्रशासन ने गर्मी को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है. कलेक्टर जनमेजय मोहबे ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई इस बैठक में पंचायत, नगरीय निकाय, सिंचाई, स्वस्थ्य, पशुपालन, शिक्षा, परिवाहन विभाग को बचाव के लिए उपाय करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पंचायत व नगरीय निकाययों को चौक-चौराहों पर पेयजल की व्यवस्था करने कहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details