रांची में मुख्यमंत्री आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया ईडी और केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन, जिलाध्यक्ष ने ईडी को चेताया - रांची में मुख्यमंत्री आवास
Published : Jan 20, 2024, 1:25 PM IST
रांची: राजधानी रांची के कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास के चारों तरफ झामुमो के कार्यकर्ता पार्टी का झंडा बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस दौरान झामुमो के जिलाध्यक्ष ने ईडी को चेतावनी दी है कि वह आए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान दर्ज कर चले जाएं. इस दौरान अगर कुछ गड़बड़ की गई तो तो ठीक नहीं होगा. आक्रोशित झामुमो नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. गौरतलब हो कि शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन के बुलावे पर ईडी के अधिकारी सीएम का बयान दर्ज करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचने वाले हैं. इसके पूर्व ईडी ने मुख्यमंत्री को आठ समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. अंतिम और आठवां समन पत्र के रूप में सीएम हेमंत सोरेन के भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि या तो आप अपना बयान दर्ज कराने के लिए आएं या जगह बताएं जहां हम आपका बयान दर्ज करने के लिए पहुंचेंगे. इस पर सीएम ने 20 जनवरी को ईडी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीएम आवास बुलाया है.