हैदराबाद के रिसॉर्ट में झारखंड सत्ताधारी दल के विधायक, कड़ी सुरक्षा के बीच होटल में ही रहेंगे तमाम माननीय - झारखंड के सत्ताधारी दल के विधायक
Published : Feb 3, 2024, 3:13 PM IST
हैदराबादः झारखंड के सत्ताधारी दल के विधायक हैदराबाद में हैं. समीरपेट के लियोनिया रिसॉर्ट्स में तमाम विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच यहां रह रहे हैं. रिसॉर्ट्स के आसपास और खासकर गेट के पास कड़ी सुरक्षा और घेराबंदी की गयी है. इसके साथ ही इसके अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. इनकी पूरी व्यवस्था की देखरेख में तेलंगाना कांग्रेस के नेता जुटे हुए हैं. झारखंड में बढ़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद जेएमएम और कांग्रेस पार्टी के कुल 36 विधायकों के साथ 50 नेता दो प्राइवेट प्लेन से शनिवार को हैदराबाद पहुंचे. झारखंड में हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद 5-6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है, जिसमें नयी सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इसी के मद्देनजर तमाम विधायकों को यहां रखा गया है. अब फ्लोर टेस्ट के दिन या उससे ठीक पहले ये तमाम विधायक रांची के लिए उड़ान भरेंगे. लियोनिया रिसॉर्ट्स का जायजा लिया, ईटीवी भारत झारखंड स्टेट हेड भूपेंद्र दुबे ने.