जम्मू-कश्मीर: घर में देर रात लगी भीषण आग, तीन किशोर बहनों की जलकर मौत - जम्मू कश्मीर में आग हादसा
Published : Feb 12, 2024, 3:19 PM IST
जम्मू-कश्मीर के रामबन में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि एक दुखद घटना में, जिले के रामसू इलाके में एक घर में एक भयंकर आग लगने से तीन किशोर बहनों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि रामबन जिले के रामसू आरा के ताजनिहाल दानमस्ता इलाके में गुलाम रसूल लोन के बेटे अब्दुल लतीफ लोन के घर में देर रात करीब दो बजे आग लग गई. इस घटना में घर की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. अधिकारियों ने कहा कि दुखद यह भी है कि लोनपोरा ताजनिहाल के अब्दुल लतीफ की तीन बेटियां बिस्मा बानो 15 वर्ष, सैका बानो 13 वर्ष और सानिया लतीफ 9 वर्ष की इस घटना में जान चली गई. एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है.