झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

मांगों को लेकर जल सहियाओं ने थाली पीटकर सरकार को जगाया, मानदेय छीनने का लगाया आरोप - Thali Bajao Protest

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 7:47 AM IST

गिरिडीह: गुरुवार को बगोदर प्रखंड की जल सहियाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में थाली बजाकर सरकार और अधिकारियों को जगाने की कोशिश की. इसे लेकर जल सहिया कार्यालय परिसर में धरना पर बैठी रहीं. इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये गये. कार्यक्रम का नेतृत्व एवं अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पार्वती देवी कर रही थीं. सहियाओं ने कहा कि रघुवर सरकार ने जल सहियाओं को प्रति माह एक हजार रुपये का मानदेय दिया था, लेकिन झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने इसे छीन लिया. अब वे चंपई सोरेन की सरकार के सामने फिर अपनी मांग लेकर पहुंची हैं. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष सह प्रखंड सचिव सरिता देवी ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में हेमंत सोरेन ने कहा था कि जल सहियाओं को महंगाई के अनुसार न्यूनतम मानदेय दिया जायेगा. लेकिन न्यूनतम मानदेय तो दूर, 32 माह से मानदेय का भी भुगतान नहीं किया गया है. इसके विरोध में जल सहियाओं ने थाली बजाकर सरकार और अधिकारियों को जगाने का काम किया. थाली बजाओ धरना में जानकी देवी, सावित्री देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, लोकनी देवी, कलावती देवी, बबीता देवी आदि मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details