खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पत्नी के साथ डाला वोट, बोले- मिशन 25 पूरा करेंगे - rajasthan Lok sabha election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 19, 2024, 9:21 AM IST
|Updated : Apr 19, 2024, 9:43 AM IST
जयपुर. खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर के वैशाली नगर में अपनी पत्नी गायत्री के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 400 सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करेगा और राजस्थान में भी मिशन 25 को पूरा करेगा. पीएम मोदी की नीतियों और विजन के साथ आज भारत खड़ा हुआ है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, इसलिए जनता समझदार है और उसे कहां वोट करना है, यह अच्छे तरीके से जानती है. उन्होंने कहा कि जल्द देश विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस सपने को साकार किया जाएगा.