योग के रंग में रंगा दिल्ली, एलिवेटेड एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों लोगों ने किया योग - People did Yoga in Delhi Saharanpur - PEOPLE DID YOGA IN DELHI SAHARANPUR
Published : Jun 21, 2024, 12:59 PM IST
|Updated : Jun 21, 2024, 1:22 PM IST
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंधी नगर आर डब्लू ए एसोसिएशन की तरफ से सहारनपुर एलिवेटेड एक्सप्रेस वे पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर, गांधी नगर वार्ड पार्षद प्रिया कम्पोज सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक गांधी नगर आरडब्लूए अध्यक्ष मुकेश स्वामी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा की, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने योग के महत्व को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का काम किया है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग बहुत जरूरी है. योग से ना केवल शरीर स्वस्थ रहता है." वहीं, इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने हेल्थ चेकअप कराया.