मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

'मध्य प्रदेश में हुई यमराज की मौत', कातिलाना करंट ने निकाल लिए प्राण - INDORE POLICE MAN DIED BY CURRENT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 10:46 PM IST

इंदौर: कोरोना के समय यमराज बनाकर जागरूक करने वाले पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई. इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की घर में करंट लगने से मौत हो गई. जवाहर जादौन जूनी इंदौर थाने के पीछे पुलिस के सरकारी क्वार्टर में रहते थे. जादौन अपने घर के बाहर बने बाड़े में गाय को नहला रहे थे, तभी अचानक घर में करंट फैल गया और वे करंट की चपेट में आ गए. घटना के बाद पड़ोसी उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल ले गए. जहां हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें चोइथराम अस्पताल रेफर किया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के समय परिवार के लोग घर के बाहर गए हुए थे. जवाहर जादौन क्राइम ब्रांच से पहले एमजी रोड थाने में पदस्थ रह चुके हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिसकर्मी की मौत से प्रशासनिक विभाग में दुख की लहर है. बता दें पुलिसकर्मी कोरोना के समय यमराज बनाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details