मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

इंदौर में हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू - fire broke out ambulance

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 10:10 PM IST

इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र में मौजूद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक एंबुलेंस पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी. बताया जा रहा है की तेज धूप में खड़े होने के कारण एंबुलेंस में आग लगी. वहीं जिस जगह पर एंबुलेंस खड़ी हुई थी उस जगह पर कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी हुई थीं. गनीमत रही कि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आगजनी की घटना पर काबू पा लिया नहीं तो एक बड़ा हादसा भी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की पार्किंग में हो सकता था.  बता दें कि इंदौर में इस तरह की पार्किंग में आग लगने की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. अस्पताल प्रशासन ने एंबुलेंस में आग लगने की सूचना पुलिस विभाग को दी है. साथ ही अस्पताल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है. इस बात का भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने जलती सिगरेट एंबुलेंस के आसपास फेंक दी हो और एंबुलेंस में आग लग गई हो. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details