ढिबरा स्क्रैप मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना 12वें दिन समाप्त, जिला प्रशासन से वार्ता के बाद आंदोलन लिया गया वापस
Published : Feb 23, 2024, 8:00 PM IST
कोडरमा: 12 फरवरी से कोडरमा समाहरणालय के समक्ष ढिबरा स्क्रैप मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना आज 12वें दिन समाप्त हो गया. जिला प्रशासन से वार्ता के बाद ढिबरा मजदूरों ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया. बता दें कि ढिबरा व्यवसाय को पुनर्जीवित करने के लिए बने नियमों को लागू करने की मांग को लेकर हजारों ढिबरा मजदूर 12 फरवरी से जिला मुख्यालय के सामने दिन-रात धरने पर बैठे थे. आज इस संबंध में प्रशासन और मजदूरों के बीच वार्ता हुई और प्रशासन की ओर से मजदूरों की मांगों को लेकर एक पत्र सीएमओ और राज्य के मुख्य सचिव को भेजा गया. इसके बाद आज शाम मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. हड़ताल स्थगित करने के बाद मजदूरों ने ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार को माला पहनाकर बधाई दी. मजदूरों ने प्रशासन से ढिबरा के संबंध में नियम लागू होने तक ढिबरा चुनने में नरमी बरतने की अपील की थी, लेकिन आए दिन ढिबरा लदे वाहनों के पकड़े जाने से मजदूरों के सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी.