रामगढ़ की धरती पर पहली बार लाखों की संख्या में उमड़े राम भक्त, निकला तीन किलोमीटर लंबा जुलूस - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
Published : Jan 23, 2024, 2:14 PM IST
रामगढ़ः अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे विश्व में पूरे विश्व में उत्साह का माहौल देखने को मिला और प्राण प्रतिष्ठा के बाद जगह-जगह पर लोग होली, दीपावली और रामनवमी एक साथ मनाते हुए नजर आए. ऐसा ही नजारा झारखंड के रामगढ़ जिले में भी देखने को मिला. हजारों की संख्या में महिलाएं बच्चे पुरूष सड़क पर निकालकर श्री राम सेना द्वारा निकाले गए झांकी और जुलूस में शामिल हुए और देखते ही देखते काफिला 3 किलोमीटर तक लंबा हो गया. इस जुलूस में राम मंदिर का प्रारुप आकर्षक रहा साथ ही मुंबई की बैंड पार्टी जिसमें महिलाएं भी बड़े बड़े ढोल बजाते दिखीं. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से निकले और शामिल हुए. ऐसा नजारा शायद ही रामगढ़ के लोगों ने पहले कभी देखा होगा. इस जश्न में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रामगढ़ अयोध्या की धरती हो गई है. वैसे तो पूरा देश अयोध्या की धरती है, जितने भी राम भक्त हैं वह प्रभु श्री राम को याद कर रहे हैं और सड़क पर हैं भीड़ इतनी है कि इससे अद्भुत नजारा कुछ नहीं हो सकता है, यह ऐतिहासिक भीड़ है आज तक ऐसा नजारा कभी भी देखने को नहीं मिला होगा.