रंग, गुलाल व पिचकारी से पटा दिल्ली का सदर बाजार, गदर का हथौड़ा पिचकारी मचा रहा धमाल - Delhi market decorated with colors
Published : Mar 20, 2024, 4:51 PM IST
नई दिल्ली: 25 मार्च को होली (Holi 2024) है. इसको लेकर इस बार बाजारों में खूब रौनक नजर आ रही है. सदर बाजार में रंग-गुलाल और पिचकारी की दुकानें सज गई है. फुटकर दुकानदार हरजीत सिंह का कहना है कि होली पर इस बार इलेक्टि्रक वाटर गन और गदर का हथौड़ा पिचकारी की धूम मची है. बच्चे इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गुलाल सिलिंडर और गुलाल बम भी बाजार में छाए हैं. इस बार चुनावी माहौल में पिचकारियां भी सियासत के रंग में सराबोर हैं. मोदी योदी वाली पिचकारी भी बाजार में उबलब्ध हैं.
हरजीत सिंह का कहना है कि सदर बाजार में ज्यादातर फुटपाथ पर नकली रंग और गुलाल बेचे जा रहे हैं. पटरी वाले नकली रंग और गुलाल बेचकर चले जाते हैं, बदनामी यहां के स्थायी कारोबारियों की होती है. नकली गुलाल आपको तमाम बीमारियां दे सकता है, आंखों की रोशनी पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए गुलाल रंग खरीदते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.