राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

बाड़ी में झमाझम बारिश, पानी-पानी हुआ शहर, मोहल्ले बने दरिया - Heavy Rain In Bari - HEAVY RAIN IN BARI

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 8:32 PM IST

धौलपुर. बाड़ी शहर में शनिवार को करीब 3 घंटे तक झमाझस बारिश हुई. इस दौरान पूरे शहर में पानी भर गया. शहर के प्रमुख बाजार और मोहल्लों के साथ ही कॉलोनियां दरिया में तब्दील नजर आईं. आलम यह रहा कि लोगों के घरों में पानी घुस गया तो वहीं, नालियों की सफाई नहीं होने की वजह से शहर में चारों तरफ जल भराव की स्थिति देखने को मिली. 3 घंटे हुई 4 इंच बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल कर रख दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में नालियों की सफाई नहीं कराई गई थी. इसी वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details