छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

अखंड भारत का सपना जल्द होगा साकार, तिरंगा यात्रा में बोले मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल - Tiranga Yatra in MCB

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 9:44 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में हर वर्ग के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में बीजेपी ने तीन दिवसीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. इसी के तहत छत्तीसगढ़ के मनेद्रगढ़ विधानसभा अंतर्गत पड़ने वाले खड़गवां क्षेत्र में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

स्कूली बच्चे भी हुए यात्रा में हुए शामिल: इस दौरान छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, "अखंड भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई. पूरे देश में "हर घर तिरंगा" अभियान के लक्ष्य को पूरा करना हमारा उद्देश्य है." बता दें कि खड़गंवा में 500 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें स्कूली बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों ने अपने हाथों में झंडा लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान भारत माता के वेश में स्कूली छात्राएं भी शामिल हुईं. इस यात्रा की अगुवाई स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details