हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने ली चुटकी, कहा- टिकट कटने को लेकर किया ऐलान - BJP MP Jayant Sinha decision
Published : Mar 2, 2024, 7:50 PM IST
Congress Leaders on BJP MP Jayant Sinha decision. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के चुनाव न लड़ने के फैसले पर कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है. उनका कहना है कि टिकट कटने को लेकर उन्होंने ये ऐलान किया है. कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश दुबे ने यहां तक कह दिया कि उनका टिकट कट चुका था और प्रतिष्ठा बचाने के लिए उन्होंने चुनावी दायित्व से मुक्ति को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग की है. पार्टी के नेताओं का यह भी कहना है कि नरेंद्र मोदी के काम करने के तरीके से भाजपा में खलबली बची हुई है, नेता एक जगह से दूसरी जगह जाने को बेकरार हैं. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने जिस तरह से अचानक ये जानकारी साझा की है, इससे यह भी लगता है कि वह किसी दूसरे दुकान की तलाश में होंगे. हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग की है. यह खबर आग की तरह हजारीबाग में फैल गई है. इसे लेकर कांग्रेस के नेता भी चर्चा कर रहे हैं कि इसका असर किस पार्टी पर कितना पड़ने वाला है. वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर दुख है और पार्टी ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है.