जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने किया हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन
Published : Nov 30, 2024, 9:36 AM IST
डीडवाना-कुचामन : जिले के मारवाड़ पीजी महाविद्यालय में 37 वीं प्रदेश स्तरीय एमडीएस यूनिवर्सिटी अंतर महाविद्यालयी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस दौरान जिम्नास्टिक खिलाड़िओं ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिस पर वहां मौजूद अतिथियों ने सराहना कर उनका उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमडीएस यूनिवर्सिटी के पर्यवेक्षक ओम प्रकाश बारिया ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल से बच्चों के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ स्वस्थ राष्ट्र का भी निर्माण होता है. जिम्नास्टिक जैसे खेलों में भी भारत के खिलाड़ी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं.