मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर में पुलिस पर हमला करने वाले सटोरियों की सारी हनक निकाली, भरे बाजार निकाला जुलूस - Gwalior bookies arrested - GWALIOR BOOKIES ARRESTED

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 4:37 PM IST

ग्वालियर। सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े रौनक बाथम और उसके साथी अमन शर्मा का पुलिस ने अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास जुलूस निकाला. यहीं पर ट्रैफिक पुलिस के जवान द्वारा बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर बैठे रौनक और उसके दो साथियों को रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला किया था. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर पुलिस ने कंपू थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और 307 का अपराध दर्ज किया. इस मामले में एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है. घटना के बाद से ही रौनक बाथम लगातार फरार चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपने घर पर रॉटविलर नस्ल के खतरनाक कुत्ते भी पाल रखे थे, जो अक्सर पुलिस का रास्ता रोक लेते थे. नगर निगम के दस्ते द्वारा इन कुत्तों को भी पकड़ा गया है. पुलिस का कहना है कि रौनक बाथम कंपू इलाके में सट्टा चलाता है और उसे पर लगभग एक दर्जन अपराध दर्ज हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details