मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर की सड़कों पर ई-रिक्शा और आटो चालक की जानलेवा स्टंटबाजी, कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो - Gwalior Auto Drivers Stunts - GWALIOR AUTO DRIVERS STUNTS

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:38 PM IST

ग्वालियर: लोग अपनी स्टंट बाजी को लेकर कितने बेखौफ है कि वह मैनरोड पर स्टंट करने से नहीं चूक रहे हैं। एक ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर सिटी सेंटर रोड पर टमटम यानी ई रिक्शा चालक और एक ऑटो चालक बेहद जोखिम भरे अंदाज में स्टंट करते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंचा है. इसके बाद पुलिस ने ई रिक्शा और आटो चालक की तलाश शुरू कर दी है. दोनों ने ही अपने ई रिक्शा और ऑटो को दो पहियों पर चलाया है, जबकि एक पहिया हवा में झूल रहा है. ऐसे में किसी की भी जान को खतरा हो सकता था. यह वीडियो कब का है इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. विश्वविद्यालय थाने के थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी का कहना है कि, वीडियो हमारे संज्ञान में आया है. मामले में जांच की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details