भगवान महावीर की यात्रा देख सिंधिया ने रोक लिया काफिला, कार से उतरकर भगवान की आरती की - Scindia joins Mahavir Yatra in Guna - SCINDIA JOINS MAHAVIR YATRA IN GUNA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 22, 2024, 2:55 PM IST
गुना। केंद्रीय मंत्री और गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चुनावी प्रचार प्रसार के लिए गुना आए हैं. रविवार को आदिवासी क्षेत्रों में जन सभाएं करने के बाद सोमवार सुबह जब वह गुना से निकले तो रास्ते में निकल रही भगवान महावीर की यात्रा को देखकर उन्होंने अपना काफिला रोक दिया और गाड़ी से उतर कर महावीर जयंती यात्रा में शामिल हो गए. उन्होंने भगवान महावीर की आरती की और जैन समाज के लोगों से खुलकर बातचीत भी की. जिससे समाज के भाई बहनों को अत्याधिक प्रसन्नता हुई, जिसे उन्होंने जाहिर भी किया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंध्या लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे है और उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इसके पूर्व आदिवासियों के बीच उनका ढोल बजाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और रविवार को महावीर भगवान के चल समारोह में उनका आरती करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.