उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

घर की गली में फंसा गुलदार, मची अफरा-तफरी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - guldar in Pauri - GULDAR IN PAURI

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 17, 2024, 8:53 PM IST

पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटनाक्रम बैंग्वाड़ी गांव का है. यहां गुलदार आवासीय बस्ती में घुस गया. इतना ही नहीं बस्ती में घुसते ही गुलदार घर की गली में फंस गया. इसके बाद  बैंग्वाडी गांव में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही. जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके 2 घंटे बाद गुलदार को रेस्क्यू किया गया. गुलदार को नागदेव रेंज लाया गया है. जहां उसका परीक्षण किया जा रहा है.ग्राम प्रधान मधु खुकशाल ने बताया यह गुलदार लगभग 15 दिन से इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details