श्रीनगर के अलकनंदा विहार में गुलदार की धमक, CCTV में कैद हुई तस्वीरें - सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 3, 2024, 9:33 PM IST
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इ दिनों गुलदार का आतंक है. इसी कड़ी में श्रीनगर में भी गुलदार की धमक बढ़ गयी है. श्रीनगर में आए दिन गुलदार विभिन्न इलाकों में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला श्रीनगर के अलकनन्दा विहार का है. यहां देर रात गुलदार मोहल्ले की गली में घूमते दिखाई दिये. गुलदारों की चहलकदमी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. इससे कुठ दिन पहले भी दिन दोपहर में गुलदार एजेंसी मोहल्ले में दिखाई दिया था. तब लोगों के हो हल्ले के बाद गुलदार वहां से भाग खड़ा हुआ था. वहीं, श्रीनगर में लगातार दिख रहे गुलदारों के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. उन्होंने जल्द से जल्द गुलदारों को पकड़ने की मांग की है.