गिरिडीह में राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य शोभा यात्रा, उमड़ी भारी भीड़ - गिरिडीह में भव्य शोभा यात्रा
Published : Jan 21, 2024, 7:43 PM IST
गिरिडीह: 22 जनवरी एक तरफ जहां अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. वहीं गिरिडीह शहर के बड़ा चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम और जानकी प्रतिमा का भी प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसे लेकर गई. माता जानकी और प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के साथ हजारों लोग इस यात्रा ने शामिल हुए. पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद यात्रा वापस हनुमान मंदिर में समाप्त हुई. इस दौरान प्रभु श्रीराम के साथ माता जानकी का जयकारा किया गया. यहां भक्त खूब झूमे. दूसरी तरफ पचम्बा समेत जिले के विभिन्न मंदिरों से शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सुरक्षा को लेकर जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कई पदाधिकारी डटे रहे.