VIDEO: मंदिर में लगा था भक्तों का तांता, अचानक नाले से निकल आया मगरमच्छ; हड़कंप - giant crocodile viral video - GIANT CROCODILE VIRAL VIDEO
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 13, 2024, 10:27 AM IST
|Updated : Apr 13, 2024, 10:50 AM IST
कानपुर: शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जागेश्वर मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में नवरात्रि के पर्व को देखते हुए शुक्रवार को भी भक्तों का मंदिर में ताता लगा हुआ था. मंदिर प्रांगण और आस-पास के क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पास में ही मौजूद एक गंदे नाले से विशालकाय मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया. इलाके के लोगों ने किसी तरह जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया. उसके बाद उसे रस्सी से बांध दिया. इस बीच मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद हो गए और उसका वीडियो और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के पास स्थित गंदे नाले से एक मगरमच्छ निकल आया था. जिसे क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया गया है. लोगों की मदद से मगरमच्छ को गंगा बैराज में छोड़ दिया गया है.