बनारस गंगा महोत्सव : अस्सी घाट पर सजी कलाकारों की संगत, प्रस्तुतियों से जीता दिल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 9:05 AM IST
वाराणसी : जाह्नवी के तट अस्सी घाट पर मंगलवार को गंगा पूजन के साथ ही विधिवत गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ. उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर गंगा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा के तट पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गंगा महोत्सव कार्यक्रम अब काशी ही नहीं बल्कि देश-दुनिया के लोगों का कार्यक्रम बन चुका है. लोग इस कार्यक्रम का इंतजार करते रहते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बनारस घराना के पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र का शास्त्रीय गायन, आराधना सिंह का भजन एवं लोकगायन, डॉ. सुप्रिया का सितार वादन, पारसनाथ यादव का बिरहा गायन, विपुल चौबे का लोक गायक, शंकर विश्वकर्मा का भजन गायन के अलावा डॉ. यास्मीन सिंह दिल्ली का कथक नृत्य, तेलंगाना हैदराबाद की हिमांशी कतराड्डा का कुच्चीपुड़ी, काशी रस बैंड का शास्त्रीय वादन तथा कोलकाता विदुषी डॉ. नवनीता चौधरी का शास्त्रीय गायन प्रमुख रहा. इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे और आयोजन का लुत्फ उठाया.