झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

जमशेदपुर में गंगा महाआरती का आयोजन, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पूरे परिवार के साथ हुए शामिल - Ganga Mahaarati - GANGA MAHAARATI

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 6:49 AM IST

जमशेदपुर: श्रावण मास के अवसर पर बनारस के प्रसिद्ध गंगा घाट की तर्ज पर मंगलवार की शाम जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति की ओर से भव्य आरती का आयोजन किया गया. इस भव्य आरती में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अपनी पत्नी रुक्मिणी देवी, पुत्रवधू पूर्णिमा व पुत्र ललित दास के साथ शामिल हुए. बता दें कि लगातार हो रही बारिश में बनारस की प्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन किया गया. इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी से शुरू हुई गंगा महाआरती अब पूरे देश में आयोजित की जा रही है. सूर्य धाम के छठ घाट पर आयोजित महाआरती में भाग लेकर मुझे असीम आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि वाराणसी के गंगा घाट पर आरती में भाग लेने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है, लेकिन सूर्य मंदिर समिति द्वारा लौह नगरी जमशेदपुर के लोगों के लिए वाराणसी की तर्ज पर गंगा आरती का आयोजन सराहनीय है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details