झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

एक क्लिक में देखिए स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में दिए सीएम हेमंत सोरेन का पूरा भाषण - Independence Day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 2:08 PM IST

Updated : Aug 15, 2024, 2:15 PM IST

रांचीः ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के जरिए सीएम ने विरोधियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ प्रेरित कुछ विकास विरोधी तत्वों द्वारा झारखंड के विकास के रास्ते में बार-बार परेशानियां खड़ी करने का प्रयास किया गया परंतु जनता के अटूट विश्वास और भरोसे की बदौलत हमने हर कठिनाई और बाधा का डटकर मुकाबला किया और विरोधी अपनी मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. मुझे पूरा विश्वास है कि अगर इरादों में मजबूती हो दिल में विश्वास हो और नीयत में ईमानदारी हो तो दुनिया की कोई ताकत आपको झुका नहीं सकती. अपने हक, अधिकार और मान सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष करना तो हमारी परंपरा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जरिए 48 लाख महिलाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है. जेएसएससी के माध्यम से अक्टूबर तक 35 हजार नियुक्तियां कर ली जाएंगी. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से 12,417 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और लाभुकों के बीच 262 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत लाखों युवाओं को बिरसा केंद्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं को प्रतिमाह 1000 रुपया और युवतियों एवं दिव्यांगजनों को 1500 रुपया प्रतिमाह रोजगार प्रोत्साहन भत्ता दिया जा रहा है. झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 11-13वीं सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही 342 पदों पर नियुक्ति हेतु रिजल्ट जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का शुभारंभ इसी वर्ष से किया जा रहा है. इसके तहत पीएचडी करने वाले वैसे छात्र जो नेट, गेट या जेट परीक्षा उत्तीर्ण होंगे उन्हें 22500 से 25000  तक प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान किया जाएगा. राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट के स्थान पर 200 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी. जिससे राज्य के 41 लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. राज्य का वन आवरण एवं वृक्षारोपण बढ़कर राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 34% हो गया है. हमारे राज्य में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं. इको टूरिज्म के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर भी पर्यटकीय दृष्टिकोण से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

Last Updated : Aug 15, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details