VIDEO : तेज बहाव में फंसे 3 युवकों की राहगीरों ने बचाई जान, नदी में बह गई बाइक - flood in jhansi - FLOOD IN JHANSI
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 2:22 PM IST
झांसी : मूसलाधार बारिश और मध्य प्रदेश की नदियों से आए पानी ने झांसी में तबाही मचा रखी है. रोजी रोटी के लिए शहर जाने वाले लोग जान पर खेल कर नदी नाले पार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के गौरारी गांव में हुआ. यहां बाइक सवार तीन युवक पानी के तेज बहाव में बहने लगे. हालांकि राहगीरों ने तीनों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन उनकी बाइक तेज बहाव में बह गई. बताया गया कि चंदन राजपूत, अभिषेक राजपूत और एक साथी के साथ काम पर जा रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.