छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैंपियनशिप का उद्घाटन, गृहमंत्री विजय शर्मा हुए शामिल - All India Police Weightlifting - ALL INDIA POLICE WEIGHTLIFTING

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 9:12 PM IST

दुर्ग: जिले में फर्स्ट ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैंपियनशिप का उद्घाटन सोमवार को किया गया. इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए. दुर्ग के प्रथम बटालियन में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के डीजी अशोक जुनेजा सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. वहीं, इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. डिप्टी सीएम ने भी परेड की सलामी ली.

पहली बार राज्य को मिली मेजबानी: दरअसल, अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप 2024-2025 का आयोजन किया गया है. ये आयोजन 23 से 27 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है. ये आयोजन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है, क्योंकि पहली बार इस चैंपियनशिप की मेजबानी राज्य को मिली है. इस चैम्पियनशीप में दूसरे राज्यों से भी खिलाड़ी पहुंचे हैं. 

खेलों में जीत और हार से ज्यादा महत्वपूर्ण पूरे उत्साह के साथ खेलना होता है. खेलों को ऐसा खेलना चाहिए कि देखने वाला दर्शक वाह बोले बिना न रह सके. पहली बार ये प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में हो रहा है, ये गर्व की बात हैं. मैं पुलिस विभाग को इसकी बधाई देता हूं. -विजय शर्मा, गृह मंत्री  

33 टीमें ले रही हिस्सा: जानकारी के मुताबिक इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रिय सुरक्षा बलों की 33 टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें कुल 1500 कोच और खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चैंपियनशिप का आयोजन भिलाई के तीन अलग-अलग जगहों पर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details