चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - चंडीगढ़ फर्नीचर मार्केट आग
Published : Jan 30, 2024, 12:49 PM IST
चंडीगढ़: मंगलवार को अचानक से चंडीगढ़ सेक्टर 53-54 की फर्नीचर मार्केट में अचानक से आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके अलावा पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते इसने 6 से 7 दुकानों को चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. आग से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.