रामनगर में घर में लगी भीषण आग, शहर में मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा कारण - FIRE BREAKS OUT IN RAMNAGAR HOUSE
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 23, 2024, 10:38 PM IST
रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर के खताड़ी क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद एक घर के किचन में अचानक आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने भयावह रूप ले लिया. किचन में लगी आग की लपटें खिड़की से बाहर निकलने लगी. इससे आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाई ने बताया कि आग पर काबू के लिए दो वाहनों को बुलाया गया. प्रथम दृष्टिया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. आग से फ्रिज और रसोई में रखा अन्य सामान जलकर राख हो गया है.