मोदी मंत्रिमंडल में अन्नपूर्णा देवी को फिर मिली जगह, हजारीबाग में खुशी की लहर - annapurna devi - ANNAPURNA DEVI
Published : Jun 10, 2024, 6:56 AM IST
हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र का इचाक प्रखंड जो हजारीबाग जिला में आता है यहां खुशी की लहर देखने को मिल रही है. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है. जैसे ही यह जानकारी लोगों तक पहुंची इचाक में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. जुलूस निकाल कर लोग एक-दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. हजारीबाग के इचाक में होली और दीपावली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर और ढोल नगाड़े के साथ शोभा यात्रा निकाली. मोदी 3.0 के कैबिनेट में झारखंड से जगह बनाने वाली अन्नपूर्णा देवी दूसरी बार सांसद बनी हैं. इससे पहले वह 2019 में कोडरमा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ी थीं. उस बार उनकी शानदार जीत पर बीजेपी ने उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री बनाया था. इस बार उनका प्रमोशन हुआ है और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है.