IND VS SA FINAL MATCH: फाइनल को लेकर जोश हाई, जूनियर खिलाड़ियों ने की ये भविष्यवाणी - T20 World Cup Final - T20 WORLD CUP FINAL
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 29, 2024, 8:12 PM IST
फर्रुखाबादः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज केंसिग्टन ओवल स्टेडियम ब्रिज टाउन में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच को लेकर फर्रुखाबाद में क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर आम लोगों में जोश हाई है. इसी कड़ी में स्व. ब्रह्मदत्त दत्त द्विवेदी स्टेडियम क्रिकेट खेल रहे बच्चों और उनके कोच भारत के जीत को लेकर अपनी राय रखी. एश्वर,रुद्र, अंकुश, अंश ,नैतिक और और क्रिकेट कोच कोच अमिताभ बताया कि भारत में अभी तक लगातार मैच जीते हैं. आज भी टी-20 वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगा. कोच अमिताभ ने बताया कि टॉस की एम भूमिका होगी. विराट फाइनल में बल्ला चलेगा और रन वह बनाएंगे. रोहित शर्मा की फॉर्म लगातार बरकरार है. बॉलर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए इंडिया ही जीतेगा.