उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

Watch: फगुआ मोड में लोक कलाकार, आप भी सुनें और देखें जोगीरा सा रा रा रा... - Holi in Lucknow - HOLI IN LUCKNOW

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 8:42 PM IST

लखनऊ : होली एक ऐसा महापर्व है. इस दिन सारे गिले शिकवे भूलकर लोग आपस में गले मिल जाते हैं और लोकगीत का इस पर अलग ही महत्व होता है. फगुआ का जब तक गीत न बजे तब तक होली अधूरी रह जाती है. ईटीवी भारत आपके लिए लोक कलाकारों के लोकगीत पेश कर रहा है. होली पर तमाम लोकगीत प्रसिद्ध होते हैं जिसमें से एक है जोगीरा सा रा रा... बेसब्री से लोग इस त्यौहार का इंतजार करते हैं. शहरों में अब होली का असर दिखना शुरू हो गया है. सृष्टि सिंह परिहार, आरोही सहानी, प्रिया तिवारी, अंकिता सिंह, अवधेश बालेश्वर, अर्जुन प्रसाद, अमित कुमार, पवन लाल यादव और अंगद राम ओझा शामिल रहे. कलाकारों ने कहा कि होली पर बिना फगुआ गीत संगीत के समां नहीं बंधती. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details