Interview: केजरीवाल सरकार सिर से पांव तक करप्शन में डूबी है, पढ़े BJP कैंडिडेट बांसुरी स्वराज से खास बातचीत - Delhi BJP bansuri swaraj
Published : Mar 3, 2024, 3:37 PM IST
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में भाजपा ने इस बार नए चेहरों पर दांव चला है. घोषित किए गए पांच सीटों में से चार पर नए उम्मीदवार हैं. नई दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह इस बार बांसुरी स्वराज को उम्मीदवार बनाया है. बांसुरी बीजेपी की कद्दावर नेता रही पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी हैं. उनका जन्म दिल्ली में 1982 में हुआ. बांसुरी स्वराज को वर्ष 2007 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली में नामांकित किया गया था. उन्होंने वारविक विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की पढ़ाई की है. इसके बाद लंदन के प्रतिष्ठित बीपीपी लॉ स्कूल में कानून की पढ़ाई की है. उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बांसुरी स्वराज से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है...