झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

WATCH: धनबाद जीतने के बाद ईटीवी भारत से बोले कोयलांचल से माफिया को खत्म करना पहली प्राथमिकता- ढुल्लू महतो - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 4, 2024, 10:29 PM IST

ETV Bharat interview with Dullu Mahto. धनबाद लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से खास बातचीत की. इस जीत के लिए उन्होंने जनता का आभार जताया है, साथ ही माफिया तत्वों को खत्म करने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काम करने की बात कही है. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में उहापोह की स्थिति के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई उहापोह की स्थिति नहीं थी, स्थिति अच्छी थी तभी हमलोग आज चुनाव जीते हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के आशीर्वाद से हम आज जीते हैं. कोयलांचल में आए दिन होने वाली गोली बारी और बमबाजी को लेकर ढुल्लू महतो ने कहा कि यहां माफियागिरी अब नहीं चलेगी, क्राइम, हत्या और रंगदारी कोयलांचल में हर हाल में बंद होगी. ऐसे माफिया तत्वों से हम आग्रह करेंगे कि वह अपनी दुकानदारी बंद करें, अपना व्यापार करें, क्राइम का व्यापार ना करें. उन्होंने कहा कि कोयलांचल की जनता जो काम कहेगी, उनको आधार मानकर हम आगे का काम करेंगे. ढुल्लू महतो से खास बातचीत की ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार ने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details