हरिद्वार में हाथियों ने बढ़ाई दहशत, दिन-रात रिहायशी इलाकों में दर्ज हुई मौजूदगी, सामने आए वीडियो - ELEPHANT TERROR IN HARIDWAR
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 14, 2024, 2:57 PM IST
हरिद्वारः राजाजी नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की मौजूदगी लगातार देखी जा रही है. बुधवार दोपहर और फिर उसी दिन देर रात पथरी थाना क्षेत्र में हाथी की चहलकदमी देखी गई. दोनों समय के हाथी की मौजूदगी वाले वीडियो भी सामने आए हैं. एक वीडियो में तीन हाथी दोपहर खेतों में नजर आ रहे हैं. जबकि दूसरी वीडियो में रात के समय पांच हाथी गांव में दहशत बढ़ा देते हैं. हाथियों की बार-बार चहलकदमी से गांवों में डर का माहौल है. हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि गांव में क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती है. हाथियों के गांव की ओर आने पर क्विक रिस्पांस टीम तुरंत कार्रवाई कर रही है.