छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भूतेश्वर महादेव पर बाढ़ का असर, कांवड़ियों का नाले ने रोका रास्ता, सोमवार के दिन अभिषेक की थी कामना - Sawan Somwar 2024 - SAWAN SOMWAR 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 22, 2024, 3:35 PM IST

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौरा शुरु है.लेकिन इस बारिश के कारण शिवभक्तों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हर साल सावन के पवित्र महीने में दूसरे राज्यों से कावड़ियों का दल भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचता है. लेकिन इस बार तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. ओड़िसा के कालाहांडी से 25 कांवरियों का दल 210 किलोमीटर पैदल चलकर गरियाबंद पहुंचा था.लेकिन कावड़ियों को शिवलिंग से महज एक किलोमीटर पहले रुकना पड़ा.क्योंकि गांव के नाले में तेज बाढ़ आ गया था.जिसके कारण कोई भी कावड़ियां इसे पार नहीं कर सका.इसलिए सावन के पहले सोमवार के दिन 25 कांवरियों की शिव को जल अर्पित करने की मनोकामना पूरी ना हो सकी.प्रशासन ने हिदायत दी है कि किसी भी स्थिति में बरसाती नालों को कोई पार ना करें.स्थानीय लोगों की माने तो यदि इसी तरह से नाला बहता रहा तो पानी कम होने में तीन घंटे से ज्यादा समय लग सकता है.

सावन का पहला सोमवार, इस खास मुहूर्त में करें पूजा, शिव उपासना में इन बातों का रखें ध्यान - first Monday of Sawan
सावन में खाए साग तो शिव होंगे नाराज, हो सकती है गंभीर बीमारी, जानिए क्यों - Saag Bhaji
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र, सरकार को घेरने कांग्रेस तैयार, सीएम ने कहा-विपक्ष निभा रहा अपना धर्म - Monsoon session of Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details