उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / videos

टिहरी में धूमधाम से मनाई गई दूर्वा अष्टमी, लोगों ने जमकर किया छोलिया नृत्य - Durva Ashtami 2024 - DURVA ASHTAMI 2024

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:28 PM IST

धनौल्टी / उत्तराखंड : टिहरी में दूर्वा अष्टमी 26 अगस्त (जन्माष्टमी) को बड़ी धूमधाम से मनाई गई. लोगों ने जमकर छोलिया नृत्य किया. दरअसल दूर्वा अष्टमी मोटे अनाज, झंगोरा,कौणी और मक्का की नई फसलों के तैयार होने की खुशी में मनाई जाती है. इस दौरान ये फसलें तैयार होने की अंतिम प्रक्रिया में होती हैं. इस पर्व में सभी गांव के लोग अपने खेतों से नई तैयार हुई फसलों के पौधों को बाली सहित लाकर गांव के सार्वजनिक मन्डाण (देव स्थल) के आंगन में जमीन पर एक खड़ी बल्ली के सहारे सभी फसलों के मिश्रण को एक सामूहिक पौधे का स्वरूप देते हैं, जिसे दुबड़ी कहा जाता है. 

Last Updated : Aug 27, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details