दुर्ग में कर रहे थे चाकूबाजी और लूटपाट, पुलिस ने दबोचा, बाजार में आरोपियों का निकाला जुलूस - Criminals Procession in Durg - CRIMINALS PROCESSION IN DURG
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 21, 2024, 7:43 PM IST
दुर्ग : पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट के तीन आरोपियों का सिर मुंडवाकर जुलूस निकाला है. उनके हाथों को जंजीर से बांधा गया, फिर जवाहर मार्केट ले जाया गया, जहां इन तीनों को "अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है" के नारे लगवाते हुए घुमाया गया.
आरोपियों की दहशत मिटाने निकाला जुलूस : दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर लोगों के मन से तीनों आरोपियों की दहशत मिटाने के लिए उनका जुलूस निकालने का फैसला लिया गया. यह आरोपी नशा करने के लिए लोगों को रोककर चाकू की आड़ में लूटपाट करते थे. तीनों आदतन अपराधी हैं, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है और जवाहर मार्केट में इनका जुलूस निकाला गया.
"आरोपियों ने एक व्यक्ति से शराब के लिए पैसे मांगा, पैसा नहीं देने पर व्यक्ति से मारपीट कर उस पर चाकू से हमला कर दिया. व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था. उसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया. जिसके बाद पतासाजी कर पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है." - हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी
तीनों आदतन अपराधी को भेजा जेल : पुलिस के अनुसार, इस केस में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पहले से ही आदतन अपराधी हैं. तीनों पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. कुछ दिनों पहले भी भिलाई 3 क्षेत्र में पुलिस कर्मी की बाइक इन्होंने चुराई थी. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.