कानपुर में चलता डंफर बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान - Dumper caught fire - DUMPER CAUGHT FIRE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 11, 2024, 8:11 AM IST
कानपुर : जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के कमसान गांव के सामने बिल्हौर रसूलाबाद मार्ग पर एक खाली डंफर में अचानक आग लग गई. डंफर देखते ही देखते धू धूकर जलने लगा. आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. डंफर के चालक ने कूदकर जान बचाई. आग की उठती लपटों को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिल्हौर पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची बिल्हौर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. इस मामले में मौके पर मौजूद कोतवाल बिल्हौर केशव तिवारी ने बताया कि डंफर में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पा लिया गया है, कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था क़ायम है.