गणेश पंडाल में हंगामा, देखें कैसे हुई हाथापाई और तोड़ी कुर्सियां - Ganeshotsav 2024 - GANESHOTSAV 2024
Published : Sep 9, 2024, 12:41 PM IST
कोटा : शहर के जीएडी सर्किल पर गणेश पंडाल में मारपीट का मामला सामने आया है. घटना रविवार देर रात 11:45 बजे के आसपास की है. मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस के सामने ही शराब के नशे में दो युवक उत्पात मचाने लग गए. इसके बाद मेला समिति के लोगों से भी उलझ गए. इस दौरान आपस में उनके बीच हाथापाई भी हो गई. इस दौरान लोगों ने कुर्सियों को उठाकर एक दूसरे पर फेंका. मौके पर मौजूद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरकेपुरम थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि दीपक गोस्वामी और राजेंद्र महावर शराब के नशे में उत्पात मचा रहे थे. इन्हें घटनास्थल से थाने पर लेकर आए थे. बाद में शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किया.