डिंडौरी में चूल्हे से घर में लगी भीषण आग, घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख - dindori house caught fire
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Mar 8, 2024, 10:56 PM IST
डिंडौरी। जिले के लदवानी के गोरखपुर गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. गांव एक घर में चूल्हे से आग लग गई. आगजनी में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया गया था. जहां चूल्हे की आग बढ़ गई और पूरे घर को अपनी चपेट मे ले लिया. आग इतनी भयानक थी कि घर-गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया. अच्छी बात यह रही की किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा को लेकर गुहार लगाई है.