धनबाद एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मनाई होली, ढोल और मंजीरा के साथ किया डांस - Dhanbad Police Holi - DHANBAD POLICE HOLI
Published : Mar 25, 2024, 2:25 PM IST
धनबाद: कोयलांचल में आज हर्षोल्लास के साथ होली मनाई जा रही है. धनबाद एसएसपी आवास पर एसएसपी एचपी जनार्दनन के साथ पुलिसकर्मियों ने होली मनाई. हर साल की तरह इस बार भी पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी गाजे-बाजे के साथ होली मनाने एसएसपी आवास पहुंचे. इस मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी दीपक कुमार और थाना ओपी प्रभारी भी मौजूद थे. सभी ने एक दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. वहीं एसएसपी, ग्रामीण एसपी और सिटी एसपी ने मंजीरा ढोल के साथ जोगीरा गाया. सभी ने फगुवा गीत पर नृत्य किया. एसएसपी ने सभी को होली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी हर्षोल्लास के साथ होली मनाएं. लेकिन अगर कोई हुड़दंगई करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. सभी छोटे-बड़े एक साथ आकर होली का त्योहार मनाते हैं. आज न कोई बड़ा है और न ही कोई छोटा. सब एक ही रंग में रंग जाते हैं.