छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

धमतरी में हार नहीं मानने वाली लड़ाई, दो बाहुबली सांडों की भिड़ंत से सहमे लोग - Dhamtari Bull Fight - DHAMTARI BULL FIGHT

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 12, 2024, 7:43 PM IST

धमतरी : सड़क पर अगर मवेशी घूम रहे हो तो राहगीरों को खतरा होता ही है. लेकिन अगर रोड पर अचानक दो सांडों में जंग छिड़ जाए तो मजाल है किसी की जो उनके आस पास भी फटके. यही नजारा आज धमतरी शहर में देखने के मिला. शहर में बीच सड़क पर दो तगड़े सांड आपस में भिड़ गए. इस खतरनाक लड़ाई को जिसने देखा, उसकी सांसे थम सी गई. 

दो सांड़ों की जंग देख सहमे लोग : शुक्रवार को धमतरी शहर के सबसे व्यस्ततम इलाका कचहरी के पास दो सांड आपस मे भिड़ गए. करीब 20 मिनट तक दोनों के बीच जोरदार लड़ाई हुई. एक दूसरे की जान लेने को आमादा दोनों सांड हार मानने को तैयार नही थे. कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन इससे वो और भी उग्र हो गए. आखिर में एक सांड ने दूसरे को पहले पटखनी दी और फिर अपनी सींगों से उसे हवा में उठा लिया. इस दांव से दूसरा सांड सकपका सा गया और उसकी कराह निकल गई. वह मौके पाकर वहां से जान बचाकर भागा, तब जाकर लड़ाई खत्म हुई और लोगों ने राहत की सांस ली.  

कचहरी रोड पर 20 मिनट तक लगा रहा जाम :  इस दौरान कचहरी रोड पर करीब 20 मिनट की इस लड़ाई के दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी. सड़क पर लोग सहमे नजर आए. सांड़ों की लड़ाई को देख किसी बाइक या कार चालक ने उस रास्ते से गुजरने की हिम्मत नहीं दिखाई. धमतरी का कचहरी रोड के पास तहसील कार्यालय, यातायात विभाग, कोतवाली थाना और एसडीएम ऑफिस है. जिसकी वजह से यह व्यस्ततम मार्गों में से एक है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details