छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में बारिश में भीगकर भक्तों ने खींचा जगन्नाथ का रथ, मौसी के घर से लौटे भगवान - Dhamtari rathyatra samapan

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 9:53 PM IST

धमतरी भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (ETV Bharat)

धमतरी: धमतरी के राष्ट्रीय गौशाला स्थित जनकपुर से रथयात्रा की वापसी हुई है.11 दिनों के बाद भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा की वापसी हुई है. इस दौरान धमतरी में जमकर बारिश हुई. श्रद्धालुओं ने भारी बारिश में भगवान जगन्नाथ का रथ खींचा. इस दौरान जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया, "106 साल से धमतरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है. शताब्दी वर्ष के रूप में जगन्नाथ रथयात्रा पर्व को मनाया जा रहा है. परम्परा अनुसार 11 दिनों तक भगवान अपने मौसी के घर में रहते है. जहां से वापस अपने घर लौटते है. 

मौसी के घर से लौटे जगन्नाथ: इस बारे श्री राष्ट्रीय गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सदस्यों द्वारा रोजाना प्रसाद की सेवा की जा रही थी. पुजारी बालकृष्ण शर्मा द्वारा भगवान जगन्नाथ की कथा का वर्णन किया जा रहा था. प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे और शाम को भजन कीर्तन का भी आयोजन होता रहा. इस बारे में श्री जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण गांधी ने बताया कि जगन्नाथ मंदिर से अपने मौसी के घर जनकपुर श्री राष्ट्रीय गौशाला पहुंचे. भगवान की रथयात्रा वापस 19 जुलाई शुक्रवार को राष्ट्रीय गौशाला से प्रारंभ हुई, जो सिहावा चौक होते हुए श्री जगदीश मंदिर पहुंची.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: धमतरी में रथ की वापसी के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. गजा मूंग की प्रसाद का वितरण भी किया गया. रथयात्रा विंध्यवासिनी मंदिर से सदर बाजार होते हुए. सिहावा चौक पहुंची जहां से वापस जगन्नाथ मंदिर में सम्पन्न हुई. धमतरी में रथ की वापसी 19 जुलाई को हुई. जनकपुरी में महाप्रभु का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी. महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा जनकपुरी गौशाला में 7 जुलाई को पहुंची थी. विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे श्री राष्ट्रीय गौशाला है, जहां महाप्रभ जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा अपने मौसी के घर में विश्राम कर रहे थे. महाप्रभु का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details