सावन के दूसरे रविवार को बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, बारिश के बीच अंगराबाड़ी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु - Sawan 2024 - SAWAN 2024
Published : Aug 4, 2024, 8:44 AM IST
खूंटी: सावन के दूसरे रविवार को राज्य के मिनी बाबा धाम अंगराबाड़ी के आम्रेश्वर धाम में देर रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. देर रात से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. मंदिर परिसर समेत बाबा आम्रेश्वर धाम बोल बम के नारे से गूंज रहा है. बड़ी संख्या में जुटे महिला-पुरुष यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ को देखते हुए यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शनिवार की देर शाम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी शामिल हुए. सावन महीने का दूसरा रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में कांवरिया और श्रद्धालु रात में ही जल चढ़ाने पहुंच गए और रात से ही जल चढ़ा रहे हैं. कतारबद्ध और अनुशासित तरीके से कांवरियों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है.