दीया कुमारी बोलीं- केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, जनता तैयार 25 की 25 सीटें जीतेंगे - Diya Kumari In Udaipur - DIYA KUMARI IN UDAIPUR
Published : Apr 5, 2024, 1:57 PM IST
उदयपुर. प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज शुक्रवार को मेवाड़ प्रवास के दौरान उदयपुर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया और वरिष्ठ पदाधिकारी की एक बैठक लीं. इस बैठक में उन्होंने उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. दीया कुमारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मोदी सरकार के कामकाज से लोग बहुत खुश हैं और अब मोदी 3.0 सरकार मार्फत नए इतिहास बनाने के लिए जनता तैयार है. 2023 के विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोट अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलने वाले हैं. 400 से ज्यादा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल होगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 25 सीटें भाजपा फिर से जीतने में कामयाब होगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी.